enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश बड़ी खबर: रीवा लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई: कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए...

बड़ी खबर: रीवा लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई: कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए...

रीवा (ईन्यूज़ एमपी): लोकायुक्त संभाग रीवा ने एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सहायक ग्रेड 3, हीरामणि तिवारी को ₹1000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्रवाई 15 अक्टूबर 2024 को की गई। शिकायतकर्ता सुनील पांडेय, ग्राम जोरौट निवासी, ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि तिवारी ने उनके वारिसाना भूमि के मुआवजा अवार्ड राशि ₹2,62,997 के भुगतान के बदले ₹1000 की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित 12 सदस्यीय टीम ने उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में आरोपी हीरामणि तिवारी को कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित उनके चेंबर में रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
इससे पहले, आरोपी ने शिकायतकर्ता से ₹1500 की राशि पहले ही ले ली थी। यह मामला 25 सितंबर 2024 से लंबित था। इस सफल ट्रैप कार्रवाई से रिश्वतखोरी के खिलाफ कड़ा संदेश गया है।

Share:

Leave a Comment