enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रूस में सड़क हादसे ने छीनी MBBS छात्रा की जान, परिजनों ने मोहन सरकार से की शव लाने की गुहार...

रूस में सड़क हादसे ने छीनी MBBS छात्रा की जान, परिजनों ने मोहन सरकार से की शव लाने की गुहार...

मैहर (ईन्यूज एमपी): मध्य प्रदेश के मैहर की रहने वाली 22 वर्षीय MBBS छात्रा सृष्टि शर्मा का रूस में एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। अपनी इकलौती बेटी की मौत की खबर से परिवार गहरे सदमे में है। सृष्टि रूस के उफा में बश्किर यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और थर्ड ईयर की छात्रा थी। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने दोस्तों के साथ एक टूर पर जा रही थी। कार का टायर अचानक निकलने से गेट खुल गया और सृष्टि सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इस दुखद घटना के बाद सृष्टि के परिजनों ने सरकार से शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर गृह विभाग ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है, ताकि सृष्टि का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द मैहर लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

सृष्टि के पिता, डॉ. रामकुमार शर्मा, मैहर में वर्षों से डॉक्टर के रूप में सेवा दे रहे हैं। उनकी बेटी भी डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी और अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने पिता की तरह लोगों की सेवा करना चाहती थी। अब यह दुखद घटना उनके सपनों को तोड़ते हुए परिवार को गहरे शोक में डाल गई है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि राज्य सरकार सृष्टि के पार्थिव शरीर को सुरक्षित और शीघ्र भारत लाने के हरसंभव प्रयास कर रही है।

Share:

Leave a Comment