रीवा( ईन्यूजएमपी) __ कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षिका अरूणा मिश्रा माध्यमिक शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मध्येपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत की गई है। निलबंन अवधि में मिश्रा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। मिश्रा ने अपनी सहकर्मी शिक्षिका को अभद्र व्यवहार करके अपमानित किया तथा जाति सूचक शब्द कहे। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने मामले की जाँच कराई। जाँच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।