enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश ड्रोन कैमरे की निगरानी में माता मंदिर मैहर , नवरात्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

ड्रोन कैमरे की निगरानी में माता मंदिर मैहर , नवरात्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

मैहर ( ईन्यूज एमपी) विंध्यरीजन के माता मंदिर मैहर में सुरक्षा के पहरे बढा दिये गये हैं चौतरफा कैमरोंक्षसे लैस कर दिया गया है । मां शारदा नगरी मैहर में नवरात्रि मेला में देश के कोने कोने से लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थ पहुंच कर मां शारदा देवी के दर्शन लाभ लें रहे हैं।

बतादें कि नवरात्र में अभी तक लाखों मां शारदा देवी के दर्शन कर चुके हैं, जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वही मैहर रेलवे स्टेशन में इस अवसर पर 15जोड़ी यात्री ट्रेनों का 5 मिनिट का अस्थाई स्थापन भी रखा गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अतिरिक्त शौचालय, पेयजल, प्राथमिक उपचार आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है मेला परिसर और मंदिर पहाड़ी पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और एस ए एफ जवानों की ड्युटी लगाईं गई ह। मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए पुलिस और मंदिर समिति के जगह जगह सीसीटीवी कैमरो और दो ड्रोन कैमरे भी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटनाओं को कैद किया जा सके ।

Share:

Leave a Comment