मैहर (मां शारदा नगरी): नवरात्रि के पावन अवसर पर आज से मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन हेतु विशाल नवरात्रि मेला का शुभारंभ हो गया। देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और तीर्थयात्री माता के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे हैं। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर में लंबी कतारों में खड़े होकर भक्तिभाव से दर्शन कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस विशाल मेले के आयोजन को सुचारु रूप से चलाने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। मेले में शांति और व्यवस्था बनाए रखने हेतु बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और एसएएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, और ग्राम नगर रक्षक समितियों का सहयोग लिया जा रहा है। मेले की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए मेले क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा रही है, जिससे हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। इसके अलावा, पूरे क्षेत्र में दो ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए हैं, जो भीड़ और किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखेंगे। वहीं दूसरी ओर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं, जो मेले की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या को तुरंत हल करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, और चिकित्सा सेवाओं की भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पार्किंग और मार्गदर्शन की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। नवरात्रि मेले का यह आयोजन मैहर के इतिहास में विशेष महत्व रखता है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए आते हैं। सुरक्षा और सुविधाओं के इन विशेष इंतजामों के साथ, श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपने आध्यात्मिक अनुभव का आनंद ले सकेंगे।