रीवा (ईन्यूज़ एमपी): लोकायुक्त पुलिस ने एक और भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करते हुए सिरमौर तहसील के तेंदुन गांव की पटवारी भारती अवधिया को 2500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता उमेश प्रताप सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी नक्शा तरमीम करने के लिए रिश्वत की मांग कर रही हैं। यह कार्यवाही सिरमौर के तेंदुन गांव में राकेश सिंह के मकान पर हुई, जहां पटवारी ने 2500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जांच में पता चला कि इससे पहले भी, दिनांक 03 जून 2016 को पटवारी भारती अवधिया पर 9000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप था, जिसमें वह सीमांकन कार्य के दौरान रंगे हाथ पकड़ी गई थीं। उस मामले में भी अभियोजन की स्वीकृति लंबित है। इस ट्रैप को लोकायुक्त निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार की अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूरा किया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है, और प्रशासन पर निगरानी बढ़ गई है।