enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे चाकघाट - कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे चाकघाट - कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री मोहन यादव 17 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट आएंगे। मुख्यमंत्री चाकघाट में आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। समारोह में स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समारोह स्थल का भ्रमण कर समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने हेलीपैड, स्वास्थ्य जाँच शिविर स्थल तथा मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी समारोह स्थल में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्व के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मुख्य मंच तथा पूरे परिसर में साज-सज्जा का कार्य आज ही पूरा करा दें। वाहनों की पार्किंग मुख्य मार्ग के किनारे ही करनी होगी। मुख्य मार्ग के किनारे पार्किंग की उचित व्यवस्था करा दें। कार्यक्रम स्थल में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने परिचय पत्र साथ रखें।              

कलेक्टर ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 100 सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिविर में पर्याप्त काउंटर बनाकर स्वास्थ्य की जाँच, दवा वितरण, पैथालॉजी तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। स्वास्थ्य जाँच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रखें। मुख्य समारोह में शामिल होने वाले स्वच्छताग्रही तथा सफाई कर्मियों के बैठने के लिए पृथक से व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री जी विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। चुने हुए हितग्राहियों को मंच के समीप बैठने की व्यवस्था करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पण्डाल के प्रत्येक सेक्टर में पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। सभी अधिकारी बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने साफ-सफाई व्यवस्था, साउण्ड सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था तथा मंच की साज-सज्जा के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय आयुक्त नगर निगम तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसडीएम जवा पीयूष भट्ट, एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीओपी उदित मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment