enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सावित होगा रीवा एयरपोर्ट : राजेन्द्र शुक्ल

विंध्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सावित होगा रीवा एयरपोर्ट : राजेन्द्र शुक्ल

रीवा(ईन्यूज एमपी)--- उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि विंध्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। रीवा एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा संचालन लाइसेंस प्रदान किया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विंध्य क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। रीवा एयरपोर्ट को आधिकारिक रूप से यात्री और मालवाहक उड़ानों के संचालन की अनुमति प्राप्त हो गयी है। रीवा की इस उपलब्धि के लिये डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के अथक प्रयासों के वाद रीवा को डीजीसीए हांसिल हो सका है , विंध्यरीजन के आमजनों ने इस बात को लेकर आज काफी हर्षित व उत्साहित हैं और अपने प्रिय नेता के प्रति जंहा आभार जताया है । वंही डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है ।



उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार करेगा, साथ ही मध्यप्रदेश के आर्थिक विस्तार और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस लाइसेंस के साथ, रीवा एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी, जिससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रीवा एयरपोर्ट का संचालन क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे विंध्य क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति को भी एक नई दिशा मिलेगी।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र और पूरे मध्यप्रदेश के नागरिकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

Share:

Leave a Comment