सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)--- सितम्बर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई से जिला चिकित्साल हेतु मरीज को एम्बुलेश के माध्यम से रेफर किया गया था। किंतु रास्ते में एम्बुलेश चालक द्वारा मरीज से जिला चिकित्सालय तक पहुचाने के लिए रूपये की मांग की गई। मरीज द्वारा रूपये न देने के कारण जिला चिकित्साल नही पहुचाया गया। जिसका वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा तत्काल संबंधित चालक और ई.एम.टी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सीएमएचओ को निर्देश दिये गये थे। वही कलेक्टर के द्वारा इस आशय के भी निर्देश दिये गये थे कि एम्बुलेश में मरीजो के आने जाने के लिए निःशुल्क व्यवस्था रहती है इस आशय का आम जन मानस के बीच व्यपाक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाये। ताकि भविष्य में ऐसे स्थिति की उत्पन्न हो।सीएमएचओ ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में संबंधित एम्बुलेश चालक एवं ई.एम.टी को पद से पृथक कर दिया गया है। साथ साथ ही संचालक कम्पनी पर 1 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई।