सतना(ईन्यूज एमपी)___ मैहर में स्थित बिरला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में एक मजदूर दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक बिहार का रहने वाला बताया जाता है। फैक्ट्री के अंदर यह हादसा सगमनिया कॉलोनी ने हुआ।सगमनिया कॉलोनी में बनी एक पानी की टंकी रविवार की रात अचानक फट गई। टंकी का पानी बह चला और मलबा भरभरा कर नीचे आ गिरा।जिस जगह यह टंकी थी वहीं कुछ टीन शेड भी बने हुए हैं। मलबे की चपेट में आ कर सब कुछ धराशायी हो गया। शोर सुनकर आसपास रहे अन्य लोग दौड़ कर वहां पहुंचे। नजारा देख कर उनके होश उड़ गए। लोगों ने टीन शेड और मलबे के बीच दबे पड़े मजदूर को निकाला और बाहर ले आए। बाद में उसकी मौत हो गई।रात में ही इसकी सूचना फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस को दी गई।मजदूरों के हादसे के जानकारी लगते ही मौके पर कई मजदूर पहुंच गए और हंगामा किया।सोमवार की सुबह जब यह खबर अन्य मजदूरों तक पहुंची तो हुजूम इकट्ठा हो गया और लोगों का गुस्सा भड़क उठा। नाराज मजदूरों ने फैक्ट्री में हंगामा शुरू कर दिया।आरोप है कि इस दौरान प्रबंधन के लोगों ने प्रदर्शनकारी मजदूरों को डराया, धमकाया। भीड़ में लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। घंटों चले शोर शराबे के बीच पुलिस भी पहुंची। नाराज लोग मजदूर की मौत के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे।बता दें कि एक हफ्ते के अंदर अल्ट्राटेक सीमेंट मैहर में हुई यह दूसरी घटना है जिसमें मजदूर की जान गई है। पिछले दिनों एक मशीन ऑपरेटर फैक्ट्री में ड्यूटी करते - करते दुर्घटना का शिकार हुआ था जिसे चुपचाप सतना के बिरला अस्पताल ले आया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके बेटे को अस्पताल से सूचना दी गई थी। बाद में परिजनों व मजदूरों ने मैहर थाना के सामने प्रदर्शन भी किया था।