enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश शहडोल के विद्यालयों में अवकाश घोषित, राज्यपाल का दौरा भी हुआ निरस्त, 

शहडोल के विद्यालयों में अवकाश घोषित, राज्यपाल का दौरा भी हुआ निरस्त, 

शहडोल(ईन्यूज एमपी)--- जिले हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नालों में बाढ़ आ गई है और शहर की सड़के पानी में डूबी हैं। कलेक्टर डा.केदार सिंह ने (24 अगस्त 2024) को जिले के पहली से आठवी कक्षा तक के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।कलेक्टर ने कहा है कि सभी शिक्षक विद्यालय पहुंचकर शासकीय कार्य संपादित करेंगे और विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। कलेक्टर ने एडवाइजरी भी जारी किया है कि लोग जल भराव वाले क्षेत्र की ओर जाने से बचें। जहां भी कहीं बाढ़ की स्थिति बने तो बचाव के लिए आपदा प्रबंधन टीम व जिला प्रशासन को सूचना दें।कलेक्टर डा. केदार सिंह ने जानकारी दी है कि शहडोल में अतिवर्षा होने के कारण राज्यपाल मंगु भाई पटेल शहडोल प्रवास पर नहीं आ पाए है। कलेक्टर ने बताया कि राज्यपाल कहा है कि शहडोल में अति वर्षा होने के कारण मैं नही आ पाया इसके लिए मैं शहडोलवासियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं आगामी तिथि जल्द से जल्द निर्धारित कर शहडोल जरूर आऊंगा यह मेरी इच्छा है।मालूम हो कि शनिवार की सुबह 9.30 बजे राज्यपाल को कोटवा गांव में आना था। जिला प्रशासन ने दो दिन से तैयारी करके रखी थी लेकिन अति बारिश के कारण कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा

Share:

Leave a Comment