enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सभी पात्र अप्रवासी श्रमिकों को जारी कराये पात्रता पर्ची-कलेक्टर

सभी पात्र अप्रवासी श्रमिकों को जारी कराये पात्रता पर्ची-कलेक्टर

सतना(ईन्यूज एमपी)--- कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले की नगरीय निकाय और जनपद पंचायतों द्वारा क्षेत्र के अप्रवासी श्रमिकों की सूची के सत्यापन सर्वे के बाद पात्र पाये गये सभी श्रमिकों को पात्रता पर्ची जारी के निर्देश दिये है। समय सीमा प्रकरणों की सोमवार को संपन्न बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन और विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एसडीएम एपी द्विवेदी, राहुल सिलाडिया, सुधीर बेक, नीरज खरे, जीतेन्द्र वर्मा, आरएन खरे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि इस सप्ताह 11832 लंबित शिकायतों के साथ सीएम हेल्पलाइन में सतना जिला सी केटेगरी में रैंकिंग के 14वें स्थान पर है। अगली रैंकिंग की तिथि तक अवकाश की संख्या ज्यादा है। इसलिए नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण जारी रखे। जुलाई माह की 5 हजार 875 कुल शिकायतों में इस सप्ताह 1394 शिकायतें कम की गई है जबकि 4481 शिकायतें अभी भी लंबित है। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत उच्च स्तर पर नाट-अटेण्ड नहीं पहुंचनी चाहिए।

राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण की गति बढाये, इन्हें होल्ड पर नहीं रखे। अभियान के दौरान ही निराकृत करते रहे। उन्होंने कहा कि नक्शा तरमीम कार्य में प्रगति असंतोष जनक है। नक्शा तरमीम के कार्य में जितनी प्रगति होगी उतनी ही जिले की रैंक में सुधार होगा। अप्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न वितरण की पात्रता के संबंध में समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की निकायवार और जनपदवार सूची निकायों को दी गई है। अपने-अपने निकायों में सर्वे कर सूची अनुसार व्यक्तियों का सत्यापन करें। दूसरी निकाय का व्यक्ति होने पर उसका नाम उस निकाय में ट्रांसफर करें। कलेक्टर ने कहा कि अब तक 30 हजार श्रमिकों का सत्यापन कार्य शेष है। शीघ्रता से इसे पूरा कराये। निकायों द्वारा किये गये सत्यापन सर्वे में 49 हजार श्रमिकों में 28565 श्रमिक पात्र पाये गये हैं। जिनमें मात्र 14 हजार श्रमिकों को ही पर्ची जारी करने पर कलेक्टर ने कहा कि जब पात्र पाये गये हैं तो सभी को पात्रता पर्ची जारी की जानी चाहिए।

कलेक्टर ने जिले में चल रहे घर-घर तिरंगा अभियान, एक पेड मां के नाम वृक्षारोपण और स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रमों के आयोजन की समीक्षा भी की।

Share:

Leave a Comment