सतना(ईन्यूज एमपी)-- कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा की हस्तकला और पारंपरिक कौशल वर्तमान के मशीनी युग में भी लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में प्रतिभा होती है और प्रशिक्षण से प्रतिभा में निखार आता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण कार्यालय सतना में आयोजित आर्ट एण्ड क्राफ्ट कौशल प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रही बेटियों से कहा कि हस्तकला के कौशल में निखार लाने के साथ ही अपनी पढ़ाई-लिखाई पर भी केंद्रित रहे। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, विंध्या राइजिंग संस्था की प्रीति सिंह एवं जबलपुर से आए आर्ट एण्ड क्राफ्ट के मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित थे। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बेटियों द्वारा तैयार की गई कलाकृति एवं आर्ट हैण्डी क्राफ्ट की सामग्रियों का अवलोकन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में कुछ ना कुछ विशेष प्रतिभायें होती है। प्रतिभा में निखार लाकर कभी-कभी प्रदर्शन में आउटपुट इतना बेहतर होता है, जिसकी कल्पना भी उस कलाकार ने नहीं की होती। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प कला को शौकिया के अलावा प्रोफेशनल तरीके से भी अपनाया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि बेटियां कला कौशल के साथ शिक्षा पर भी केंद्रित होकर अपना भविष्य और कैरियर बेहतर बनाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में बेटियों के कौशल उन्नयन, क्षमता निर्माण, कैरियर एवं शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार किये जा रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों के आत्मरक्षार्थ और व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम चलते रहेंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने प्रतिभागी बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत देखरेख एवं संरक्षण के कार्य में 50 बालिकाओं को तीन दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट कौशल प्रशिक्षण दिया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिकाओं की तिरंगा रैली राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखलावद्ध शुरुआत की गई है। जिले के विभिन्न स्थानों एवं जनपद स्तर पर 9 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल संरक्षण कार्यालय सतना में चल रहे तीन दिवसीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट कौशल प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतिभागी बेटियों ने कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर महिला बाल विकास और बाल संरक्षण कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित है।