रीवा(ईन्यूज एमपी)-- रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने सिंगरौली जिले के भ्रमण के दौरान तहसील कार्यालय दुधमनिया का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने शासकीय माध्यमिक स्कूल गुलहरिया का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से पठन-पाठन की जानकारी ली। कमिश्नर ने बच्चों से पाठ्य वाचन कराया तथा पहाड़े सुने। कमिश्नर ने माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल करवाए। स्कूल परिसर में स्वसहायता समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार किया जा रहा था। कमिश्नर ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से मध्यान्ह भोजन के मीनू, खाद्यान्न आपूर्ति तथा वितरण की जानकारी ली। कमिश्नर ने प्रधानाध्यापक को स्कूल की दीवार में मध्यान्ह भोजन का मीनू दर्ज कराने तथा उसी के अनुरूप भोजन वितरित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।