भोपाल (ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश के 17 जिलों में आज फिर बिजली गिरने व बारिश की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 17 ऐसे जिले हैं जहां पर चमक धमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है , वहीं विंध्य रीजन सहित अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जानकारी के मुताबिक 17 ऐसे जिले हैं जहां पर 9 से 12 अगस्त तक स्ट्रांग एक्टिविटी नहीं रहेगी । बतादें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी, अशोक नगर , सागर , पन्ना , रीवा सतना, सीधी, कटनी , शहडोल व उमरिया में बारिश की संभावना जताई गई है । पिछले दो दिनों से विंध्य में मेहरबान मौसम ने जलमग्न कर दिया है आगे भी 16 अगस्त तक यह सिलसिला जारी रहेगा , बीती रात विंध्य के निचले इलाकों में पानी भरजाने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है । मध्यप्रदेश के चिन्हित 17 जिलों के लिये मौषम विभाग द्वारा आज के लिये अलर्ट जारी किया गया है ।