enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी, शहडोल सहित विंध्य रीजन में बिजली और बारिश का अलर्ट...

रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी, शहडोल सहित विंध्य रीजन में बिजली और बारिश का अलर्ट...

भोपाल (ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश के 17 जिलों में आज फिर बिजली गिरने व बारिश की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 17 ऐसे जिले हैं जहां पर चमक धमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है , वहीं विंध्य रीजन सहित अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जानकारी के मुताबिक 17 ऐसे जिले हैं जहां पर 9 से 12 अगस्त तक स्ट्रांग एक्टिविटी नहीं रहेगी ।

बतादें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी, अशोक नगर , सागर , पन्ना , रीवा सतना, सीधी, कटनी , शहडोल व उमरिया में बारिश की संभावना जताई गई है । पिछले दो दिनों से विंध्य में मेहरबान मौसम ने जलमग्न कर दिया है आगे भी 16 अगस्त तक यह सिलसिला जारी रहेगा , बीती रात विंध्य के निचले इलाकों में पानी भरजाने के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है । मध्यप्रदेश के चिन्हित 17 जिलों के लिये मौषम विभाग द्वारा आज के लिये अलर्ट जारी किया गया है ।

Share:

Leave a Comment