enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सिंगरौली के बोरबेल में गिरी बच्ची , 20 फिट गहराई में फंसी बच्ची की जान ...

सिंगरौली के बोरबेल में गिरी बच्ची , 20 फिट गहराई में फंसी बच्ची की जान ...

सिंगरौली ( ईन्यूज एमपी) उर्जाधानी सिंगरौली जिले के थाना बरगवां के कसर गांव में आज शाम एक किसान की बेटी खुले बोरबेल में गिर गई है जिसकी जान बचाने की तेजी से कवायत जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है । जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत
चितरंगी के कसर गांव के निवासी पिंटू शाह के खेत में हुए 8 से 10 वर्ष पुराने बोर जिसे किसान द्वारा पूर्व में बंद कर दिया गया था तथा खेती की जा रही थी दिनांक 25,26 जुलाई को वर्षा होने से मिट्टी के नीचे जाने से गढ़ा हो गया। उक्त गड्ढे में उसकी पुत्री सौम्या शाह के गिर जाने की दुर्घटना हुई है। यह घटना आज लगभग शाम 4,30 बजे की है।

बतादें कि घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं सभी जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बचाव कार्य के लिए पहुंचे। इस कार्य में NCL के सीएमडी बी साईनाथ ,जनरल मैनेजर गोरबी ब्लॉक b परियोजना सीआईएसएफ के सुरक्षा दलों के साथ पहुंच गए है। स्थानीय विधायक राजेंद्र मेश्राम भी जानकारी मिलते हो पहुंचे। बच्ची लगभग 18 से 20 फीट की गहराई में फंसी है, जान की सुरक्षा के लिए पाइप से ऑक्सीजन की पहुंचाई जा रही है, 6 जेसीबी एवं चैन माउंटेन मशीन के द्वारा समानांतर गड्ढा बनाकर रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment