रीवा(ईन्यूज एमपी)-- एमपी के रीवा में इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे त्योंथर एसडीएम के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है। वीडियो में वह धमकी देते नजर आ रहे हैं कि यह तो उनका है और उन्हें 2 मिनट के अंदर कानून सिखा देंगे। कोर्ट में एसडीएम सत्येंद्र जैन और अधिवक्ता राजेंद्र गौतम के बीच तीखी बहस हुई। एसडीएम ने अधिवक्ता पर चिल्लाते हुए कहा, सही कर दूंगा, ये मेरा कोर्ट है, दो मिनट में सिखा दूंगा।मामला 19 जुलाई का है, इसका वीडियो अब सामने आया। अधिवक्ता ने कलेक्टर से शिकायत की है। उधर, एसडीएम ने अधिवक्ता पर दलाली और पक्ष में फैसला देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। राजस्व मामले में एसडीएम ने दी अगली तारीख, इसी बात पर बहस हुई। पूरा मामला राजस्व के एक विवाद से जुड़ा पवन कुमार पांडेय और जीतेंद्र कुमार पांडेय ने जमीनी मामले को लेकर एसडीएम कोर्ट में अपील की थी अपील में तहसीलदार के आदेश को एसडीएम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।एसडीएम बोले- मुझ पर गलत करने का दबाव बनाया अधिवक्ता राजेंद्र गौतम बोले-एसडीएम ने किया अमर्यादित भाषा का प्रयोग अधिवक्ता राजेंद्र गौतम ने बताया कि एसडीएम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुझे सबके सामने जलील किया है। कोई कितने भी बड़े पद पर क्यों ना बैठा हो, उसे इस तरह से चिल्लाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने किस तरह से सबके सामने धमकी दी है। वो वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है। मामले में कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि अन्य अधिकारियों तक एक कड़ा संदेश जाए। मैंने पूरे मामले की लिखित शिकायत भी की है।