enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश शहडोल के बुढ़ार में व्यापार का झांसा देकर साथियों ने ही व्यवसायी से ठगे एक करोड़

शहडोल के बुढ़ार में व्यापार का झांसा देकर साथियों ने ही व्यवसायी से ठगे एक करोड़

शहडोल(ईन्यूज एमपी)-- एमपी में शहडोल के बुढ़ार में व्यापार के विस्तार का लालच भारी पड़ गया। इलेक्ट्रानिक सामानों के व्यवसायी के साथ उसके साथियों ने एक करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी की है। बुढ़ार पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध धारा 420, 409, 120(बी) ताहि के तहत प्रकरण दर्ज भी दर्ज कर लिया है।
कालेज कालोनी में रहने वाले पीडि़त व्यवसायी नीलेश जैन ने पुलिस को बताया कि अच्युतानंद उर्फ पंकज पाण्डेय, मृत्युंजय उर्फ विकाश पाण्डेय दोनों निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल और वारा प्रसाद दीक्षित निवासी नई दिल्ली एवं अन्य ने छल कपट कर एक करोड़ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की हैं।पीडि़त ने बताया कि मई 2022 में अच्युतानन्द पाण्डेय उर्फ पंकज अपने भाई मृत्युन्जय पाण्डेय उर्फ विकाश पाण्डेय बुढार स्थित मेरे आफिस आकर कहा कि अपना बिजनेस बढ़ाते क्यों नहीं, इस समय शासकीय कार्यालयों में फोटोकापी मशीन, सीसी कैमरा एवं एयर क्यूरीफायर आदि सामग्री की सप्लाई करना अचछा रहेगा।पीडि़त बोला-मैं अच्युतानंद पाण्डेय को पूर्व से जानता पहचानता था और विश्वास करता था, इसलिए अपने व्यवसाय को बढाने में सहमत हो गया। इस तरह दोनों भाई बतौर एजेंट मेरे साथ कार्य करने पर सहमत हो गए।सीसीटीवी कैमरा व कम्प्यूटर रिपेरिंग कार्य बताया

केन्द्रीय विद्यालय शहडोल में सीसीटीवी कैमरा तथा कम्प्यूटर रिपेरिंग कार्य बताया। तब मैंने अच्युतानंद पाण्डेय और मृत्युंजय पाण्डेय के साथ इंजीनियर संजय बुनकर को भेजा और कार्य कराया। अच्युतानंद पाण्डेय प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय का लैपटाप भी लेकर आया जिसे रिपेरिंग कार्य कराया।

बिल की जीएसटी राशि 58,547 रुपये जमा कराई

Share:

Leave a Comment