enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने जयंत के स्कूल में मारा छापा, बाबू को 2500 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा...

लोकायुक्त की टीम ने जयंत के स्कूल में मारा छापा, बाबू को 2500 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा...

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- रीवा लोकायुक्त ने सिंगरौली जिले मे बड़ी कार्यवाही करते हुए संकुल विद्यालय के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। शिक्षा के मंदिर लोकायुक्त की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया। स्कूल में भ्रष्टाचार के मामले ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।

लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार नाम आवेदक उमाकांत वर्मा शिक्षक माध्यमिक स्कूल इटवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि संकुल विद्यालय जयंत जिला सिंगरौली में पदस्थ आरोपी अशोक कुमार पांडे सहायक ग्रेड 3 द्वारा वेतन का एरियर्स निकालने के लिए 2500 रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायतकर्ता के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा को की गयी थी इसका सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी अशोक पांडेय द्वारा शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांगी की जा रही है, जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी। दिनांक 28.6.2024 को आरोपी को 2500 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया। इस कार्यवाही में जियाउल हक निरीक्षक, प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।

Share:

Leave a Comment