enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य की धरती उगलेगी सोना, केंद्र सरकार ने सोने के खनन की दी अनुमति, यहां मिला भंडार...

विंध्य की धरती उगलेगी सोना, केंद्र सरकार ने सोने के खनन की दी अनुमति, यहां मिला भंडार...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- विंध्य की धरती अब सोना उगलेगी जिसे लेकर केंद्र सरकार ने एमपी में सोने के लिए खनन की दी अनुमति दे दी है. सिंगरौली के चितरंगी में 140 हेक्टेयर में सोने का खनन होगी. केंद्र सरकार की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने भी हरियाणा की कंपनी को ब्लॉक आवंटित किया है. 22 साल से सोने के भंडार की तलाश की जा रही थी. बताया जा रहा है कि 1 टन पत्थर से एक ग्राम सोना निकालने का अनुमान है. वहीं सोने की खनन से एमपी सरकार को भी 6 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा.
बतादें कि सिंगरौली जिले को मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी भी कहा जाता है. यहां भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर स्टेशन है. इस पावर स्टेशन की क्षमता 4,760 मेगावाट बिजली उत्पादन की है.


Share:

Leave a Comment