सतना(ईन्यूज एमपी)- भीषण गर्मी के बीच अगर आप यात्रा का प्लान बना रहे हैं या किसी काम से शहर के बाहर जाना है तो एक बार ट्रेन का पता जरूर कर लें. क्योंकि, रीवा, सतना, जबलपुर, कटनी से होकर बिलासपुर, चिरमिरी रूट की ओर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें कुछ दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं. दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुदरिया-अनूपपुर और एनकेजे के बीच तीसरी लाइन का विद्युतीकरण किया जाना है. इसी कारण 13 से 20 जून तक अलग-अलग दिनों में 3 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें सतना जंक्शन से होकर अप-डाउन करने वाली रीवा- बिलासपुर समेत 3 जोड़ी ट्रेन शामिल हैं. सतना-रीवा की ट्रेनरीवा से चलकर सतना, कटनी, शहडोल होकर बिलासपुर जाने वाली रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 से 19 जून तक रद्द रहेगी. इसके अलावा रीवा से सतना, कटनी, शहडोल होकर चिरमिरी जाने वाली ट्रेन (11752) 14, 17 और 19 जून को रद्द रहेगी. वहीं वापसी की चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (11753) 15, 18 और 20 जून को रद्द रहेगी. लखनऊ रायपुर एक्सप्रेसलखनऊ से रायपुर जाने वाली लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस (12535) 13 और 17 जून को रद्द रहेगी. इसके अलावा डाउन ट्रेन रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (12536) 14 और 18 जून का रद्द रहेगी. परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन13 से 20 जून तक गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, नैनपुर के रास्ते चलेगी. 13 से 21 जून तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर, जबलपुर, कटनी के रास्ते चलेगी.