enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्यरीजन व राजधानी भोपाल सहित 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी ....

विंध्यरीजन व राजधानी भोपाल सहित 31 जिलों में यलो अलर्ट जारी ....

विंध्यरीजन ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश में कल से मौषम के दो रंग दिखाई दे रहे हैं , कंही गर्मी के साथ बारिश तो कंही लू के साथ आंधी बारिश का दौर चल रहा है । विंध्यरीजन के रीवा और सीधी में बुधवार को 45 डिग्री के पार तापमान रहा वंही आज की शुबह हल्की फुहारों के साथ मौषम ठण्डक बना हुआ है ।

बतादें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर समेत प्रदेश के 31 जिलों में आंधी बारिश का आरेंज यलो अलर्ट मौषम विभाग ने जारी किया है । अगले चार दिनों तक मौषम इसी तरह कायम रहेगा , रीवा और पृथ्वीपुर में कल तक 45 के पार तापमान के चलते जहां आमजन परेशान रहे वहीं आज से राहत है ।

मौषम विभाग के अनुसार विंध्यरीजन में अगले चार दिनों तक गर्मी के तेवर कम रहेंगें जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों में मिलाजुला असर रहेगा ।

Share:

Leave a Comment