रीवा(ईन्यूज एमपी)- बीहर नदी के विभिन्न घाटों में दुर्घटना से बचाव के उद्देश्य से तथा लोगों को सावधान रहने के लिये संकेतक लगाये गये हैं। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर में बहने वाली बीहर नदीं के घाटों में यह संकेतक लगाए गए हैं।उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में लोगों की असावधानी से नदी में दुर्घटनाएं हो रही हैं। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गत दिवस भ्रमण कर नदी के घाटों में संकेतक लगाने के निर्देश दिये था ताकि लोग सचेत हों और दुर्घटना से बचें। कलेक्टर के निर्देश पर उपरहटी, तरहटी, उन्नत पुल सहित अन्य घाटों में नदी के तेज बहाव व गहराई के संकेतक लगाकर सावधान रहने के लिये लोगों को सचेत किया गया है।कमिश्नर कार्यालय सभागार में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड ने पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि रीवा संभाग सबसे कम औसत वर्षा वाला संभाग है। संभाग के सभी जिलों में भूजल स्तर में तेजी से गिरावट हो रही है। तापमान बढ़ने और जल स्तर घटने से कुछ स्थानों में पेयजल का संकट हो सकता है। सभी कलेक्टर हर बसाहट में 30 जून तक पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना तत्काल बनाकर प्रस्तुत करें। आवश्यक होने पर इसमें पेयजलपरिवहन की मांग को भी शामिल करें।