enewsmp.com
Home देश-दुनिया दबोचा गया एक और पाकिस्तानी आतंकी, नॉर्थ कश्मीर में एनकाउंटर जारी

दबोचा गया एक और पाकिस्तानी आतंकी, नॉर्थ कश्मीर में एनकाउंटर जारी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में एक और पाकिस्तानी आतंकवादी पकड़ा गया है। सुबह से नॉर्थ कश्मीर में चल रही मुठभेड़ में गुरुवार की दोपहर आर्मी ने एक आतंकी को पकड़ा। तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। पकड़े गए आतंकी का नाम सज्जाद है। 22 साल यह आतंकी पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला है। उसके संबंध लश्कर से बताए जा रहे हैं।
गुरुवार को क्या हुआ?
सूचना मिली की नॉर्थ कश्मीर के उरी सेक्टर के राफियाबाद इलाके में चार आतंकवादी घुसे हैं। इसके बाद आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया। आतंकवादियों और आर्मी के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान आर्मी ने 3 आतंकियों को मार गिराया। इसी दौरान एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया। इलाके में फिलहाल आर्मी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
कहां छिपे थे आतंकी?
जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान आतंकी जंगली इलाके की एक गुफा में छिप गए थे। वहीं से वे फायरिंग कर रहे थे।
इसी महीने पकड़ाया था पाकिस्तानी आतंकी
उधमपुर में 5 अगस्त को आतंकी हमले के दौरान पाकिस्तानी आतंकी नवेद को जिंदा पकड़ा गया था। बता दें कि उधमपुर जिले में दो आतंकियों ने बीएसएफ की बस पर अटैक किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने नवेद को जिंदा पकड़ा था।

Share:

Leave a Comment