enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश 21 हजार दीपों से जगमगाया पचमठा धाम, मां बीहर में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने किया दीपदान ....

21 हजार दीपों से जगमगाया पचमठा धाम, मां बीहर में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने किया दीपदान ....


रीवा( ईन्यूज एमपी) अयोध्या में श्रीराम भगवान के स्वरूप स्थापना के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में पचमठा धाम में 21 हजार दीपमालाओं का प्रज्वलन हुआ साथ ही मां बीहर की आरती की शुरुआत भी हुई। इस अवसर पर आकर्षक लाइटिंग के साथ आतिशबाजी भी की गई। इससे पूर्व श्री राम दरबार समिति द्वारा सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई और रीवा में मां बीहर की आरती की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में ऋषियों मुनियों तथा भगवान का आशीर्वाद सर्वोपरि है, हमारा देश इन्हीं परंपराओं का निर्वहन करते हुए विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है तथा हम विश्व गुरु बनेंगे। उन्होंने श्री राम दरबार समिति को साधुवाद दिया जिनके प्रयासों से रीवा राम मय हो रहा है और सुंदरकांड का लगातार पाठ समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने उपस्थित जनों को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी तथा कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी सनातनी पहचान को बनाए रखने में सफल हो रहा है। इस दौरान श्री राम सेवा समिति द्वारा अतिथियों का श्री राम दरबार की प्रतिकृति से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक मनगवां नरेंद्र प्रजापति, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन तथा राम दरबार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment