enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्यरीजन के दौरे पर सीएम मोहन , चित्रकूट में राम वन गमन पथ को लेकर ....

विंध्यरीजन के दौरे पर सीएम मोहन , चित्रकूट में राम वन गमन पथ को लेकर ....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी ) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज एक वार फिर विंध्यरीजन के सतना आ रहे हैं , अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इससे पहले, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में भगवान राम वन गमन पथ को लेकर आठ जिलों में कराए जाने वाले कार्यों के सिलसिले में वह आज अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली से सीधे सतना जीले के मझगमा जाएंगे।

जारी सरकारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ मोहन यादव आज 12 बजे दिल्ली से एयरपोर्ट खजुराहो और फिर हेलीकॉप्टर से सतना आगमन
12 बजे से 1 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगें , 1.15 बजे चित्रकूट आगमन, भगवान श्री रामचन्द्र पथ गमन न्यास बैठक एवं 2.45 से वीसी के माध्यम से ग्वालियर-बैंगलोर फ्लाइट का उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल होंगें ।

Share:

Leave a Comment