उमरिया (ईन्यूज एमपी)-36 घण्टे के अधिक समय से रिहायशी क्षेत्र में डटे बाघ ने सोमवार की शाम वन विभाग के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटे एक ग्रामीण युवक पर हमला बोल दिया। इस घटना में मित्तू पिता बुद्धा सिंह उम्र 23 वर्ष घायल बताया हाे गया है। हमले के बाद घायल युवक को पार्क टीम ने मानपुर ले जा कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बताया जाता है कि बाघ के हमले में युवक को काफी चोट आई है। घायल युवक की कमर और हाथ में जख्म के निशान दिखाई दे रहे है। इस घटना के बाद गांव में मौजूद वन विभाग की टीम और भी सतर्क हो गई है। रेंजर अर्पित मैरान ने गांव के लोगों से भी सावधान रहने को कहा है। गांव के लोग वन विभाग के साथ मिलकर बाघ को हांका लगाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बाघ पलट आया और उसने मित्तू सिंह पर हमला कर दिया। बाघ का हमला होते ही मित्तू जमीन पर गिर गया जिससे उसकी कमर पर बाघ का पंजा लग गया। रविवार की सुबह से ही वन परिक्षेत्र पतौर के ग्राम कशेरू में रिहायशी क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट है। पार्क टीम और स्थानीय ग्रामीण रिहायशी क्षेत्र में घुसे बाघ को वन क्षेत्र की ओर हांकने का प्रयास कर रहे है, लेकिन बीते 36 घँटों के अधिक समय बाद भी बाघ गांव में बसेरा बनाया हुआ है।