सतना(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश सतना जिले के नागौद तहसील के अंतर्गत सितपुरा ग्राम में एक ही परिवार के छह लोग उल्टी दस्त से ग्रसित हो गए. जिसमें दो बच्चों और उनकी दादी की मौत हो गई. जबकि बहू और दो बच्चे नागौद स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती हैं. यह अभी लोग आदिवासी परिवार के हैं. जानकारी के मुताबिक शिवपुर ग्राम के निवासी मिठाई लाल उर्फ ढैया कोल की मां झल्ली बाई कोल सहित ढैया की पत्नी जुगनू कोल एवं उनके चार बच्चों को शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को अचानक उल्टी दस्त होने लगे थे. परिवार के 3 लोगों की मौत: परिजन आनन फानन में सभी को उपचार के लिए नागौद स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान झल्ली बाई (उम्र 70 वर्ष), धनराज (उम्र डेढ़ वर्ष) और आरती (उम्र 3 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं, जुगनू उसकी बड़ी बेटी वर्षा और छोटी बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों की इसमें स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही बताई है. उनका कहना है कि समय पर एंबुलेंस या स्वास्थ्य सुविधा मिल जाती तो शायद उनके परिजनों की जान पर सकती थी. फूड पॉइजनिंग से मौत की आशंका: वहीं, इस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल के तिवारी में बताया कि ''स्वास्थ्य विभाग को सितपुरा ग्राम से यह सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के 6 लोग उल्टी दस्त का शिकार हो गए हैं. सभी को उपचार के लिए नागौर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था. जिनमें से एक महिला और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है और एक महिला 2 बच्चों का इलाज किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. परिवार के द्वारा रात में घर में खाए जाने वाले भोजन की सेंपलिंग करा ली गई है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''