enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच जिले में भादवामाता लोक का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच जिले में भादवामाता लोक का करेंगे भूमिपूजन

नीमच (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नीमच जिले के प्रमुख धार्मिक आस्था के केंद्र भादवामाता में 10 करोड़ रुपये की लागत के भादवामाता लोक के तहत विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे तथा यहां लगभग 100 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को ही जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायोटेक्नोलाजी पार्क की आधारशिला रखेंगे और 53.37 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आठ करोड़ की लागत से नवनिर्मित शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय जावद के भवन का लोकार्पण भी करेंगे। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित कुमार तोलानी ने अधिकारियों के साथ सरवानिया महाराज में मुख्यमंत्री चौहान के 30 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाएं, प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं एसपी ने हेलीपेड स्थल पर पर्याप्त बेरिकैडिंग्स करवाने, पार्किंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने संपूर्ण रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया तथा सभा स्थल पर मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टाल व्यवस्था आदि का जायजा लिया।


बायोटेक्नोलाजी पार्क की आधारशिला रखेंगे
मुख्यमंत्री चौहान सरवानिया महाराज में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बायोटेक्नोलाजी पार्क की आधारशिला रखेंगे। साथ ही 1.47 करोड़ रुपये के शासकीय कन्या उमावि रतनगढ़, 1.47 करोड़ के शासकीय हाईस्कूल सरोदा एवं 83 लाख रुपये की लागत के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन गरवाड़ा का भूमिपूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री यहां आठ करोड़ रुपये लागत से निर्मित शासकीय पालीटेक्निक जावद के भवनों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान भादवामाता में 10 करोड़ रुपये लागत के भादवामाता लोक के कार्यों का भूमिपूजन करने के साथ ही लगभग 100 करोड़ 83 लाख रुपये के विभिन्न 15 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे

Share:

Leave a Comment