enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रैगांव विधायक कल्पना वर्मा के साथ हुई अभद्रता, थाने पहुंची महिला विधायक.....

रैगांव विधायक कल्पना वर्मा के साथ हुई अभद्रता, थाने पहुंची महिला विधायक.....

सतना(ईन्यूज एमपी)- जिले में कांग्रेस की महिला विधायक से पार्टी के ही नेता ने अभद्रता की। उनका हाथ पकड़ने का प्रयास किया गया। विधायक की महिला सहायक के साथ भी धक्का-मुक्की की। विधायक ने कांग्रेसी नेता के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। मामला रैगांव विधानसभा क्षेत्र का है।अनुसूचित जाति वर्ग की रैगांव की कांग्रेस महिला विधायक कल्पना वर्मा गत गुरुवार देर रात को हटिया गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंची थीं। वे उप सरपंच की माता के निधन पर उनसे मिलने जा रही थीं।

जैसे ही विधायक पहुंची तो यहां स्थानीय कांग्रेस नेता मनोज बागरी उर्फ बबलू अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गया। रास्ते में विधायक की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया। विधायक गाड़ी से नीचे उतरीं तो मनोज ने गाली-गलौज कर उनका हाथ और मुंह पकड़ने की कोशिश की। यह देख विधायक के समर्थक बीच में आ गए। इसके बाद वे वहां से चली गईं। रात में विधायक समर्थकों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

कांग्रेस नेता ने शराब पीकर अभद्रता की

विधायक कल्पना वर्मा ने बताया कि मनोज बागरी रैगांव क्षेत्र से टिकट मांग रहा है। उसने साथियों के साथ शराब पीकर सुनियोजित ढंग से यह हरकत की है। वह पहले भी विरोध के प्रयास करता रहा है, लेकिन यह घटना सहन के काबिल नहीं है। घटना की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दे दी है। एसपी से भी शिकायत की है। विधायक ने सवाल उठाया कि आखिर जब इस सरकार में महिला जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है, फिर सुरक्षित कौन है।

Share:

Leave a Comment