enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में हादसा,कन्वेयर में फंसा श्रमिक, चपेट में आने से मौत.....

अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में हादसा,कन्वेयर में फंसा श्रमिक, चपेट में आने से मौत.....

रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई है। कंपनी प्रंबधन की सूचना पर नौबस्ता चौकी का अमला मौके पर पहुंचा है। 28 सितंबर की सुबह पैकिंग प्लांट के कन्वेयर में फंसने से मजदूर की जान चली गई है। मृतक के शव को निकाल लिया गया है। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल गेट में तैनात कर दिया गया है।

नौबस्ता चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। इधर परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे है। जिन्होंने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जाहिर कर रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और एक आदमी को नौकरी देने को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिए है।


भोलगढ़ गांव है मृतक
नौबस्ता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज गौतम ने बताया कि गुरुवार की सुबह 9 बजे बेला बैजनाथ के नजदीक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कन्वेयर में चपेट लगने से रमेश यादव 25 वर्ष निवासी भोलगढ़ गांव की मौत हो गई है। परिजनों की मौजूदगी में शव को निकाल लिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से लाश को पीएम के लिए भेजवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुआवजे को लेकर बवाल
मृतक के परिजनों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से युवक की जान चली गई है। कंपनी के अंदर व बाहर सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। ऐसे में प्रबंधन के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो। दोषियों को जेल भेजा जाए। एक करोड़ का मुआवजा और नौकरी दी जाए। जब तक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री मांगे नहीं मानेंगी। तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। न ही मृतक का अंतिम संस्कार होगा।

Share:

Leave a Comment