पन्ना(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना टाइगर रिजर्व के लेखापाल रमेश शुक्ला को लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सुरक्षा श्रमिक बृजेश रैकवार से मानदेय वृद्धि आदेश पर कार्रवाई के एवज में रिश्वत की मांग करने का आरोप है। लेखापाल रमेश शुक्ला के आवास पर ट्रैप कार्रवाई की गई लेखापाल को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए लोकायुक्त पुलिस उन्हें पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय ले गई जहां वन कर्मचारी संघ एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से जुड़े वन कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों ने पहुंचकर कार्रवाई को फर्जी बताते हुए कड़ा विरोध जताया तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ पन्ना के जिला अध्यक्ष बीपी परौहा एवं वन कर्मचारी संघ पन्ना के जिला अध्यक्ष महीप कुमार रावत ने बताया कि, सुरक्षा श्रमिक बृजेश रैकवार ने लेखापाल रमेश शुक्ला से अपने पिता के इलाज के लिए बीस हजार रुपए उधार लिए थे रुपए वापस मांगने पर लेखापाल श्री शुक्ला की झूठी शिकायत कर सुनियोजित तरीके से रिश्वत के आरोप में फंसाया गया है जबकि लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी राजेश खेड़े ने पत्रकारों को बताया कि, लेखापाल रमेश शुक्ला के द्वारा सुरक्षा श्रमिक बृजेश रैकवार से रिश्वत की मांग करने संबंधी पुख्ता साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। जिसके आधार पर आज ट्रैप कार्रवाई की गई है लोकायुक्त की ट्रैप कार्रवाई को फर्जी बताते हुए कर्मचारियों के द्वारा हंगामा करने से पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक कार्यालय में कुछ देर तक तनावपूर्ण स्थिति निर्मित रही। लोकायुक्त पुलिस टीम ने एहतियात के तौर पर सहयोग के लिए पन्ना पुलिस को मौके पर बुलाया।