जांजगीर - चांपा(ईन्यूज एमपी)- कार्यालयीन काम काज को लेकर तहसीलदार और लिपिक में विवाद हो गया। इससे आक्रोश में आकर लिपिक ने तहसीलदार के साथ मारपीट की है। तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने लिपिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वारदात के बाद लिपिक फरार हो गया है। मामला तहसील कार्यालय जांजगीर का है। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक सहायक ग्रेड तीन आशीष कुमार मालू को तहसीलदार बजरंग साहू ने न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित कुछ फाइल दिए थे। जिसे लिपिक अपनी आलमारी में रखकर ताला लगाकर चला गया था। इसके बाद वह अवकाश में चला गया। जिसकी वजह से प्रकरण में विलंब हो रहा था। सोमवार को इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। इस पर तहसीलदार ने उसे आलमारी की चाबी छोड़ने को कहा जिस पर लिपिक ने कहा कि वह किसी के भी हाथ में चाबी नहीं दे सकता , वह चार्ज में है।तब तहसीलदार ने चार्ज किसी दूसरे को देने की बात कही । इसे लेकर लिपिक आशीष कुमार आक्रोशित हो गया और वहीं टेबल में रखे पानी बोतल से पहले तहसीलदार साहू के सिर पर वार कर दिया। इतना ही नहीं तहसीलदार का कालर पकड़कर उनके साथ मारपीट भी की। तहसीलदार साहू ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 294, 506, 332, 353 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। वारदात के बाद से आरोपित लिपिक फरार हो गया है। पुलिस उसकी पतासाजी में लगी हुई है।