भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में आज चार जुलाई से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरूआत होने जा रही है है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा। जी हां सीएम शिवराज सिंह चौहान आज से युवाओं को बड़ी सौगात देंगे और मध्य प्रदेश में आज से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 रविंद्र भवन भोपाल में इस योजना का शुभारंभ करेंगे कार्यक्रम में MMSKY पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा इसके पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों की समीक्षा कर ली है कार्यक्रम में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाएगा और साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालयों पर होगा इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप और नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें आठ से 10,000 स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार प्राप्त हो सकेगा। यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी।