enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब 10 साल के लिए बनेगा उद्योग और व्यापार का लाइसेंस

अब 10 साल के लिए बनेगा उद्योग और व्यापार का लाइसेंस

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के व्यापारियों और उद्योगपतियों को व्यापार चलाने के लिए एक बार लाइसेंस लेने के बाद अगले 10 साल तक इसे रीन्यूअल कराने की जरूरत नहीं होगी। अब से उद्योग और व्यापार का लाइसेंस 10 साल के लिए वैलिड होगा। अभी तक एक या दो साल का ही लाइसेंस मिलता था।

CM शिवराज सिंह चौहान ने फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई कमी नहीं रखेंगे। प्रदेश में उद्योग विकास की दर 24 प्रतिशत है। राज्य का बजट 21 हजार करोड़ से बढ़ाकर 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए हो चुका है।

Share:

Leave a Comment