भोपाल ( ईन्यूज एमपी )सेंट्रल जीएसटी द्वारा मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के करीब 300000 डीलरों के सर्वे किये जाने की खबर है , जिसमें अब तक एक हजार डीलरों का लेखाजोखा फर्जी पाया गया है । इन डीलरों द्वारा फर्म वनाकर जीएसटी पंजियन कराकर फर्जी बिलों के मार्फत आईटीसी चोरी करने का आरोप है । गौरतलब है कि सेंट्रल जीएसटी नंबर 2 प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 300000 जिलों में से 1000 का सर्वे किया है जिसमें से एक तिहाई फर्जी निकले हैं इनके द्वारा फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी पंजीयन कराया जाता है और बिल लगाकर आईटीसी की चोरी की जाती है अभी तक जितनी भी फर्जी फर्म पकड़ी गई है उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया है साथ ही गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने वाली समोसे वसूली भी की जाएगी आईटीसी की डिमांड पर ब्याज और पेनाल्टी भी लगेगी। फर्जी जीएसटी पंजीयन लेने और उसके आधार पर इनपुट टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सरकार की ओर से देशव्यापी अभियान की शुरुआत हुई है यह अभियान 15 मई से 15 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा अभी 1000 नए और डीलरों का सर्वे करने की कार्यवाही शुरू हुई है। एमपी के विंध्य रीज़न अंतर्गत आने वाले सीधी जिले में भी ऐसे लोग हैं जो इसी गुणा भाग में लगे हैं लेकिन अभी तक जांच और कार्यवाही से बचे हुए हैं अब देखना यह है कि कब तक यह जांच के दायरे से दूर रहते हैं