भोपाल(ईन्यूज एमपी)- लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर अड़े ग्रामीण रोजगार सहायकों को आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल खोलकर कई सौगातें दी है सभी तरह के अवकाश और वेतन दोगुना कर दिया गया है। भोपाल में आयोजित रोजगार सहायकों की पंचायत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना भाषण देते हुए कहा कि रोजगार सहायक मेरी ही कृति है और मैं इनका अनहित कैसे सोच सकता हूं, उन्होंने रोजगार सहायकों के कार्यों की जमकर तारीफ की और उन्हें सौगात देते हुए कहा कि अब रोजगार सहायकों कि सेवा समाप्त नहीं होंगी,GRSअब सभी तरह के अवकाश से लाभान्वित होंगे, पंचायत सचिवों कि नियुक्ति में रोजगार सहायकों को 50प्रतिशत आरक्षण मिलेगा, पंचायत सचिवों कि तरह अब रोजगार सहायकों को भी अधिकार मिलेगा, सहायक सचिवों के रूप में इनका कल्याण होगा, रोजगार सहायकों के वेतन में वृद्धि कर दी गई हैं, सीएम शिवराज सिंह ने रोजगार सहायकों का वेतन दो गुना कर दिया है।अब उन्हें 9 कि जगह 18 हजार रुपए मिलेंगे।