enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मैहर- शारदा मंदिर के पीछे जंगल में लटकती मिली वृद्ध कि लाश, पुलिस शिनाख्त में जुड़ी....

मैहर- शारदा मंदिर के पीछे जंगल में लटकती मिली वृद्ध कि लाश, पुलिस शिनाख्त में जुड़ी....

सतना(ईन्यूज एमपी)-सतना के मैहर में शारदा मंदिर के पीछे जंगल में बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रविवार को मैहर स्थित शारदा मंदिर के पीछे जंगल मे आल्हा मोड़ के पास बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका बुजुर्ग का शव मिला। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पास कोई दस्तावेज या ऐसी कोई वस्तु नही मिली है जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। शरीर मे खाकी कलर की स्वेटर और नीले रंग का पैंट पहनी हुई है। पास में ही एक शॉल पड़ी हुई थी। इकहरे बदन और गेहुएं रंग वाले मृतक के सिर के बाल और दाढ़ी सफेद है। उसने काले रंग के गमछे से फांसी लगाई।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है फिर भी अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रख कर जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के लिए सतना जिले तथा आसपास के जिलों के नजदीकी थानों में उसकी तस्वीर और हुलिया की जानकारी भेज कर पतासाजी की जा रही है। गुम इंसान के प्रकरणों की भी छानबीन की जा रही है।

Share:

Leave a Comment