रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा-सीधी मार्ग में मोहनिया घाटी में बनी 2.82 किलोमीटर लम्बाई की टनल का निर्माण एनएचआई द्वारा किया गया है। प्रदेश की सबसे चौड़ी 6 लेन की इस टनल का 10 दिसम्बर को लोकार्पण किया जाएगा। केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस टनल का समारोह पूर्वक लोकार्पण करेंगे। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 12 नागपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे और 12.45 बजे रीवा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रीवा सीधी टनल के सीधी की ओर बने द्वार पर पहुंचकर फीता काटकर टनल का उद्घाटन करेंगे और कार से टनल का मुआयना करते हुए रीवा कि ओर निकलेगे सुरंग के रीवा छोर पर 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। इसके बाद रीवा जिले के गुढ़ तहसील के ग्राम बरसैता में पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे, साथ ही देश को समर्पित टनल के मॉडल का प्रदर्शन तथा कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से रीवा हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से अपने विशेष विमान द्वारा नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।