enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंजीनियरिंग छात्र निकले तस्कर,डस्टर कार से 15 किलो गांजा बरामद.......

इंजीनियरिंग छात्र निकले तस्कर,डस्टर कार से 15 किलो गांजा बरामद.......

शहडोल (ईन्यूज एमपी)- जिला पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। जहां अभी बीते कुछ दिनों पहले थाना देवलोंद पुलिस ने बोलेरो एवं बाइक से तस्करी करते हुए तीनों युवकों से 220 नग कोरेक्स बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही अब अमलाई पुलिस ने डस्टर कार से गांजा ले जाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है।


सोमवार शाम को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते 4 दिसंबर को अमलाई पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 07-7177 डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया। तभी पुलिस को देखकर वाहन भगाने लगा।

पुलिस ने घेराबंदी कर तत्काल रोका लिया। शंका होने पर कार की तलाशी ली गई, तो कार की पिछली सीट एवं डिक्की के बीच में बनाये गये विशेष चेंबर में 2 पैकेट्स में मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका वजन 15 किलोग्राम बताया है।

आरोपी कार चालक पवनराज सोनी पिता फूलचंद सोनी, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम रसमोहनी, थाना जैतपुर हाल बंगवार कालोनी एवं आमिर रजा पिता मो. इदरीश, उम्र 27 वर्ष, निवासी मीट मार्केट धनपुरी, हाल बंगवार कालोनी से गांजा जप्त करते हुए उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, दोनों बिलासपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से पास आउट हैं। वह मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। दोनों जगदलपुर, छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर लाते हैं। जिसे अनूपपुर एवं शहडोल जिले के स्थानीय कुछ व्यक्तियों को बिक्री करते हैं। इनसे जुड़े अन्य कारोबारियों की पुलिस तलाश कर रही है।

कार्रवाई में धनपुरी थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला एवं दिलीप सिंह गहरवार थाना प्रभारी खैरहा, अमलाई के उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, प्रआर. गणेश पांडेय, मुकेश जायसवाल, आर. राकेश सिंह, नारेंद्र यादव और सायबर शाखा प्रभारी अमित दीक्षित व आरक्षक हिमवंत चंद्र मिश्रा की भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment