सतना (ईन्यूज एमपी)-सतना के जैतवारा रोड़ पर सोमवार को अज्ञात लोडर ने छात्रों को कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी चचरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और छात्रा को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जैतवारा-हाटी रोड़ पर मेदिनीपुर के पास अज्ञात लोडर ने छात्रों को कुचल दिया। हादसे में नैतिक द्विवेदी निवासी जैतवारा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी चचेरी बहन अवंतिका द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गई। नैतिक कक्षा 12 वी का छात्र था और अवंतिका 11 वीं में पढ़ती है। दोनों घर से रोजाना पढ़ने के लिए कोचिंग जाते थे। सोमवार को बाइक पर सवार हो कर दोनों कोचिंग से वापस घर लौट रहे थे। मेदिनीपुर गांव के पास उन्हें किसी अज्ञात लोडर वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक चला रहा नैतिक और उसकी बहन अवंतिका दोनों सड़क पर गिर पड़े। अवंतिका का दाहिना पैर कुचल गया जबकि नैतिक की सांसें वहीं थम गईं। पीछे से आ रहे गांव के अन्य स्टूडेंट्स की नजर उन पर पड़ी तो वे भाग कर पास पहुंचे और दुर्घटना की सूचना नैतिक और अवंतिका के चाचा उपेंद्र को फोन पर दी। जब तक परिजन पहुंचे तब तक नैतिक दम तोड़ चुका था। अवंतिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया गया है।