रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा जिले के नेशनल हाईवे-30 में रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में त्योंथर SDOP समरजीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए है। सूत्रों की मानें तो स्कॉर्पियो में सवार होकर त्योंथर SDOP सोहागी की ओर जा रहे। जैसे ही उनका वाहन गढ़ थाना अंतर्गत धाराबीघा ओवरब्रिज पर पहुंचा। तभी सामने खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो पीछे से जाकर भिड़ गई। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची गढ़ पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से गंगेव सीएचसी भेजवाया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। ऐसे में मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल, मनगवां एसडीओपी केएस द्विवेदी, गढ़ टीआई, मनगवां टीआई जेपी पटेल, चाकघाट टीआई अभिषेक पटेल, सोहागी टीआई ओपी तिवारी गंगेव अस्पताल पहुंचे है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसडीओपी को एसजीएमएच रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी समरजीत सिंह को हाल ही में त्योंथर एसडीओपी के पद से स्थानांतरित कर एसएएफ नवमीं बटालियन रीवा में पदस्थ किया था। वे 4 दिसंबर को अपने निजी वाहन स्कॉर्पियो को खुद चलाते हुए रीवा-प्रयागराज मार्ग से त्योंथर क्षेत्र जा रहे थे। गढ़ थाना अंतर्गत धाराबीघा ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही शाम 6 से 7 बजे के मध्य इंडिकेटर बंद कर खड़े ट्रक में पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीएसपी समरजीत सिंह के सिर और मुंह में गंभीर चोंट आई है। बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां डीएसपी की हालत नाजुक बनी है। चर्चा है कि शुरुआत में मुंह से खून नहीं बंद हो रहा था। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों से मार्गदर्शन लेते हुए गंगेव से रीवा पहुंचाया गया है। बता दें कि डीएसपी समरजीत सिंह मूलत: सतना जिला अंतर्गत नागौद के रहने वाले है।