बड़वानी (ईन्यूज एमपी)-बड़वानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनपद पंचायत सीईओ को मंच से निलंबित कर दिया। उन पर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप है। लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। मुख्यमंत्री गुरुवार को पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए सेंधवा के चाचरिया गांव पहुंच थे। इस दौरान उनका तीन कमान भेंट कर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ राजेंद्र दीक्षित के खिलाफ पीएम आवास योजना को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद सीएम ने यहां उन्हें निलंबित कर दिया। सीईओ ने पांच महीने पहले ही चार्ज लिया था।