रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के सोहागी थाना अंतर्गत त्योंथर कस्बा स्थित तीन सराफा दुकानों में चोरी का प्रयास असफल हो गया है। पुलिस के मुताबिक दिनभर पागल बनकर घूमने वाला युवक आधी रात शटर का ताला तोड़ रहा था। तभी दुकान के अंदर सो रहे परिजनों की नींद खुल गई। ऐसे में डर कर बदमाश भाग गया। फिर समीप की दुकान में जाकर सो गया। वारदात के बाद सराफा कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज देखे। तब व्यापारियों ने चोर को पहचान लिया। संदेही चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो वह शातिर बदमाश निकला है। उसके खिलाफ डभौरा थाने में चार चोरी के प्रकरण दर्ज है। ऐसे में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। त्योंथर चौकी प्रभारी शिवांगी गर्ग ने बताया कि 20 नवंबर की आधी रात करीब डेढ़ से ढाई बजे के बीच चिल्ला बाजार की तीन सराफा दुकानों में ताला चटकाने की कोशिश असफल हो गई है। शटर का ताला तोड़ने की आवाज खुनकर अंदर सो रहे सराफा कारोबारी की नींद खुल गई। ऐसे में तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। तब तक चोर भाग गया। व्यापारियों की शिकायत पर सीसीटीवी खंगाले गए है। जिसमे आरोपी राघवेन्द्र मिश्रा 28 वर्ष निवासी घूमन गांव थाना डभौरा हाल चिल्ला बाजार दिखा है। आसपास के लोगों ने बताया कि शातिर बदमाश दिनभर पागल बनने का नाटक करता था, लेकिन रात होते ही चोर बन जाता था। अगर समय रहते व्यापारी के परिवार की नींद नहीं खुलती तो बड़ी वारदात कर देता।