enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 10 दिन पूर्व लापता हुए युवक का जंगल में लटकता मिला शव....

10 दिन पूर्व लापता हुए युवक का जंगल में लटकता मिला शव....

रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत लेदरी पहाड़ पर संदिग्ध अवस्था में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह चरवाहों ने फांसी के फंदे से लटकी लाश को देख पुलिस को सूचना है। जानकारी के बाद सेमरिया थाने का स्टाफ पहुंचा है। जिन्होंने सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला को मौके पर बुलाया है।


FSL यूनिट ने घटनास्थल के आसपास वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए है। प्रथम दृष्टया सुसाइड प्रतीत हुआ है। शुरुआत में मृतक की शिनाख्त न होने से कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि कुछ ही घंटे बाद मृतक के ​परिजन जंगल पहुंचकर पहचान कर ली है। तब कहीं जाकर पंचनामा कार्रवाई के बाद सेमरिया अस्पताल में पीएम कराया गया है।


सेमरिया थाना प्रभारी ​उपनिरीक्षक अभिषेक खरे ने बताया कि 21 नवंबर की सुबह 10.30 बजे लेदरी जंगल से कुछ चरवाहों ने फोन पर लाश देखने की जानकारी दी। मौके पर टीम पहुंची तो पता चला कि अज्ञात शव चार से पांच दिन पुराना है। लाश पूरी तरह डीकंपोज हो चुकी है। हालांकि मृतक की उम्र 24 वर्ष के आसपास दिख रही थी। युवक नीली टी शर्ट व नीला लोबर पहना हुआ है। पैर में कत्थई कलर की स्लीपर चप्पल पहनी थी।

आत्महत्या मानकर चल रही सेमरिया पुलिस को शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिल रहे थे। ऐसे में आसपास के गांवों को सूचना भेजवाई गई। तभी सेमरिया के समीपी ग्राम कुशवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। शिनाख्ती के लिए पुलिस गांव वालों को लेकर लेदरी जंगल पहुंची। वहां मृतक की पहचान रवि साकेत 24 वर्ष निवासी कुशवार के रूप में हुई है।


पुलिस ने बताया कि मृतक रवि साकेत 10 दिन पूर्व घर से बिना बताए लापता हो गया था। चर्चा है कि चार से पांच दिन यहां-वहां घूमने के बाद मृतक पांच दिन पहले लेदरी जंगल गया होगा। जहां नारंगी रंग के गमझे का फंदा बनाकर फांसी में झूल गया। कई दिनों तक लटके रहने के कारण लाश डीकंपोज हो गई है। ऐसे में पहचान करना थोड़ा चुनौती पूर्ण था।

Share:

Leave a Comment