enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 2 अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, तालाब में डूबा श्रमिक तो नहर में मिली दूसरी लाश......

2 अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, तालाब में डूबा श्रमिक तो नहर में मिली दूसरी लाश......

रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा जिले के दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना चोरहटा थाने के नौबस्ता चौकी अंतर्गत तिघरा में हुई। वहां गांव से निकलने वाली पूर्वा नहर में बुजुर्ग की लाश​ मिली है। वहीं दूसरा हादसा गुढ़ थाना अंतर्गत पटना तालाब में हुआ। यहां सिंघाड़ा तोड़ते समय घास की जाल में युवक फंस गया। कुछ ही मिनटों के भीतर डूबने से मौत हो गई।


दोनों की मामलों में संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी गई है। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखारों की मदद लाश को बरामद कर ली है। पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों लाश की शिनाख्त कर संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल भेजवाया गया है। जहां पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। दोनों ही दुर्घटनाओं पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।

गुढ़ थाना अंतर्गत महाडाड़ी निवासी कलाम खान पुत्र सुलेमान 40 वर्ष बदवार सोलर प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता है। वह घर से नाइड ड्यूटी करने प्लांट आया था। शनिवार की सुबह ड्यूटी पूरी होने के बाद घर लौट रहा था। भीटा पटना तालाब के पास पहुंचने पर वाहन खड़े कर कपड़ा उतारा। इसके बाद सिंघाड़ा तोड़ने तालाब में तैरने लगा। अंदर पहुंचने पर पानी की घास में फंस गया। काफी देर तक घास से निलकने की मशक्कत की, लेकिन फंसा रह गया। ऐसे में तैरकर थक गया और डूब गया।

नौबस्ता चौकी पुलिस को तिघरा नहर में शनिवार की सुबह अज्ञात लाश तैरती दिखी है। ग्रामीणाों की सूचना के बाद चौकी प्रभारी मनोज गौतम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को नहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद आसपास के थानों को फोटो भेजवाई है। तभी पता चला कि मृतक मंगलदीन साहू निवासी कुठुलिया 60 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों से घर वालों को बताए बिना लापता हो गया था। करीब 18 घंटे बाद शव 10 किलोमीटर दूर मिला है।

Share:

Leave a Comment