enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अचानक शहडोल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

अचानक शहडोल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

शहडोल(ईन्यूज एमपी)- रविवार की शाम तकरीबन 3:45 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक शहडोल की लालपुर हवाई पट्टी पर पहुंचे । उन्‍होंने यहां आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही अधिकारियों के साथ खड़े-खड़े बातचीत की और अब तक की तैयारियों के बारे में बात की।

मुख्यमंत्री के साथ सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री मीना सिंह, विधायक मनीषा सिंह भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर वंदना वैद्य से इस कार्यक्रम को लेकर अब तक की तैयारियों के संबंध में बातचीत की और उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति पहली बार मध्यप्रदेश के शहडोल में आयोजित इस जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में हमारी अतिथि बनकर आ रही हैं इसलिए किसी भी तरह की कार्यक्रम में कमी न रहने पाए। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर राजीव शर्मा तथा एडीजीपी दिनेशचंद्र सागर से भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए।

पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था मुख्‍यमंत्री का

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल में अचानक पहुंचे थे पहले से कोई कार्यक्रम नहीं था । जब उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया था उसके बाद से शहडोल में हलचल तेज हो गई थी और यही कारण है कि सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं 2 दिन पहले यहां पहुंचे और अधिकारियों से बात की।

यहां जनजातीय कार्यक्रम के लिए व्‍यापक स्‍तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राष्‍ट्रपति के आगमन के मद्देनजर यहां सुरक्षा इंतजामों को भी व्‍यापक किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment