रीवा(ईन्यूज एमपी)- शहर के बीहर नदी में दो अलग-अलग जगहों पर शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक पहली लाश रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग स्थित बीहर नदी पर मिली है। यहां रात के समय अज्ञात कारणों से लापता हुए मानसिक रूप से कमजोर युवक की सुबह शव तैरता देख पुलिस को सूचना दी गई। वहीं दूसरा शव कोतवाली क्षेत्र के छतुरिहा घाट में अर्ध विकसित नवजात का मिला है। वहां कलयुगी मां ने पाप छिपाने के लिए ऐसी करतूत की है। दोनों ही मामलों में संबंधित पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया है। साथ ही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। बिछिया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका पाठक ने कहा कि शनि कुमार साकेत पुत्र मोले साकेत 18 वर्ष निवासी महाजन टोला शुक्रवार की रात 9.30 बजे घर से भागकर बीहर नदी में गिर गया थाा। जिसकी लाश शनिवार की सुबह 9.30 बजे दिखी है। परिजनों की सूचना पर थाने का अमला पहुंचा है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एपी सिंह परिहार ने बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे किला मार्ग स्थित छतुरिहा घाट में कई स्थानीय लोग स्नान करने पहुंचे। वहां देखा कि नदी में कुछ तैर रहा है। पास जाकर देखे तो हाल ही में जन्मा अर्ध विकसित नवजाता था। ऐसे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया है। इस मामले की सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।