enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 8 हजार रुपए की रिश्वत के साथ धराया करप्ट इंजीनियर, लोकायुक्त ने जाल में फंसाया

8 हजार रुपए की रिश्वत के साथ धराया करप्ट इंजीनियर, लोकायुक्त ने जाल में फंसाया

मंदसौर(ईन्यूज एमपी)-मंदसौर में नगर पालिका के सब इंजीनियर महेश हाड़ा को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने बताया कि फरियादी गोपाल दास पिता नारायण दास की पत्नी उर्मिला के नाम शहर के ऋषिनंद नगर में एक भूखंड है। जिसका नामांतरण करवाने की आवेदन किया था। नामांतरण करने के बदले सब इंजीनियर हाड़ा ने 30 हजार रुपए मांगे थे।


इंजीनियर पिछले 6 महीनों से चक्कर दे रहा था। यहां फरियादी ने बीते 28 अक्टूबर को 20 हजार दिए थे। इसके बाद भी 10 हजार की मांग की जा रही थी। परेशान होकर फरियादी गोपाल ने इसकी शिकायत 1 नवंबर को लोकायुक्त उज्जैन से की। इनके बाद लोकायुक्त की टीम ने इंजीनियर को ट्रैप करने का प्लान बनाया।

शिकायत के बाद आज प्लान के तहत फरियादी ने आरोपी इंजीनियर को 8 हजार रुपए देने की बात कही। इसके बाद इंजीनियर ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में लग रहे मेले में रुपए लेकर बुलाया। जब रुपए देने की बारी आई तो चालाक इंजीनियर ने खुद हाथों में रुपए नहीं लेते हुए अपने सहयोगी कर्मचारी सुनील माली को दिलवाए। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने सब इंजीनियर महेश हाड़ा और उसके सहयोगी सुनील माली को भी आरोपी बनाया है।

Share:

Leave a Comment