enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिवराज सरकार ने किया 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर

शिवराज सरकार ने किया 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- शिवराज सरकार ने छह IAS अफसरों का तबादला किया है। मध्यप्रदेश कैडर में 1991 बैच के आईएएस अफसर वन विभाग में प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के तौर पर पदोन्नति मिली है। उन्हें अब किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दो अन्य आदेश भी जारी हुए हैं। एक आदेश में 1989 बैच के आईएएस अफसर और पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को वन विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह 1990 बैच के एसीएस अजीत केसरी को किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के स्थान पर वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी की जिम्मेदारी उनके पास यथावत रहेगी।

एक अन्य आदेश में स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक और 2010 बैच के आईएएस अफसर अभिजीत अग्रवाल को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसी आदेश में ग्वालियर औद्योगिक केंद्र विकास निगम के प्रबंध संचालक और 2010 बैच के आईएएस अफसर सुरेश कुमार को राजस्व मंडल, ग्वालियर का सचिव बनाया गया है। इसी तरह 2016 बैच के आईएएस अफसर अंशुल गुप्ता को स्वान का प्रबंध संचालक बनाया गया है।

Share:

Leave a Comment